लक्सर : (फरमान मलिक) बीते कल लक्सर पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि लक्सर–रुड़की रोड स्थित हुसैनपुर मंदिर के पास ट्रैक्टर–ट्रॉली और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई है।
सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो पाया कि ट्रैक्टर संख्या UK17E 2313 का चालक नवीन पुत्र नरसिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी पीपली कोतवाली लक्सर, ट्रैक्टर का टायर टूटने के कारण टायर के नीचे फंसा हुआ था।
पास ही मोटरसाइकिल सवार मेहताब पुत्र हाकम, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम जैनपुर मतलूबपुर, थाना लक्सर, घायल अवस्था में पड़ा था। दोनों को तुरंत बाहर निकालकर एंबुलेंस से रुड़की अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। मृतकों के शव उपजिला चिकित्सालय रुड़की की मोर्चरी में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के लिए रखवाए गए हैं।



