भगवानपुर : (फरमान मलिक) बहराइच ले जाए जा रहे करीब ₹5.80 लाख कीमत के प्लास्टिक पाइप हड़पने के मामले में भगवानपुर पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो शातिर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। माल ढोने की जिम्मेदारी लेने वाले चालक ने ही विश्वासघात करते हुए अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित जुलफान पुत्र इमरान निवासी ग्राम बढ़ेड़ी बुजुर्ग, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार ने थाना भगवानपुर में लिखित तहरीर देकर बताया कि 25 नवंबर को उन्होंने वाहन संख्या KA 06 AC 1079 में प्लास्टिक फिटिंग पाइप लोड कर बहराइच के लिए भेजे थे, जिनकी कुल कीमत ₹5,80,947 थी। आरोप है कि ट्रक चालक ने निर्धारित स्थान पर माल नहीं पहुंचाया और माल को हड़प लिया।
तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर में मुकदमा संख्या 439/25 धारा 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी और पतारसी के बाद ट्रक चालक कमर पुत्र मेहन्दी हसन निवासी सम्भलहेड़ी, थाना मीरपुर, मुजफ्फरनगर तथा उसके सहयोगी प्रिंयक गुप्ता पुत्र जयप्रकाश निवासी शीशमहल, थाना देहली गेट, मेरठ को मुकदमाती माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक चालक और उसके साथी की माल देखकर नीयत खराब हो गई थी और दोनों ने मिलकर प्लास्टिक पाइप को हड़पने की योजना बनाई। मामले में धारा 317(2), 61(2) व 317(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Share this



