पिरान कलियर : कलियर पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। कलियर पुलिस ने सक्रिय 3 वाहन चोरों को मय 06 मोटर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
जनपद में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध क्लीन स्वीप अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में कलियर मेले की व्यस्तता का फायदा उठाकर वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु थानाध्यक्ष कलियर द्वारा चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 26/09/24 को तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया।
जिनकी निशानदेही पर इमलीखेड़ा कब्रिस्तान के पास नाले में छिपाई हुई चोरी की 6 मो0सा0 बरामद की गई । गिरफ्तार अपराधी गौरव पूर्व में भी थाना भगवानपुर से ट्रक चोरी में जा चुका है.
बरामदा वाहन थाना कलियर पर पंजीकृत मु0अ0स0 409/24 व थाना भगवानपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 604/24 से संबंधित निकली व 04 अन्य मोटरसाइकिल जिनकी जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
- UP17W. 2148 splendor plus (थाना कलियर से संबंधित)
- बिना नंबर splendor plus black .Chesis no. MBLHAW112LHGA6432 (थाना भगवानपुर से संबंधित)
- बिना नंबर प्लेट YAMAHA FZChesis – ME121C0E8C2040368
- बिना नंबर प्लेट splendar plus black chesis MD2A57AZ1ERD86651
- बिना नंबर प्लेट डिस्कवर लाल रंग chesis no . AmD2A57AZ1Z1ERD87661
- बिना नंबर प्लेट HF Deluxe red black chasis no MBLHAC024J9M13409
गिरफ्तार अभियुक्त
1 गौरव पुत्र भोपाल सिंह निवासी रविदास मंदिर के पास भगवानपुर उम्र 19 वर्ष
2 नदीम पुत्र शाहमून निवासी निवासी ग्राम ठाकुर थाना भगवानपुर 22 वर्ष
3 रिहान पुत्र नफीस निवासी बड़ी मस्जिद के पास भगवानपुर 19 वर्ष
पुलिस टीम
1 उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2 अ0उ0नि0 रामअवतार
3 हे0का0 सोनू कुमार
4 का0 अजय काला
5 का0 अमित कुमार
6 का0 वसीम अहमद
7 का0 सुनील चौहान