लक्सर : (फरमान मलिक) कोतवाली लक्सर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार, मछला देवी पत्नी तेलूराम निवासी जैतपुर ने तहरीर दी कि परविन्दर सैनी, सेठपाल, रवि कश्यप, संजय सैनी और पुष्पेन्द्र कुमार ने षड्यंत्र रचकर जाली कागज़ात तैयार किए और उनकी भूमि किसी अन्य व्यक्ति के नाम कर दी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 818/2025 धारा 318(3), 338, 336(3), 340(2), 61(2) BNS पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर विशेष टीम गठित की गई। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों —
- सेठपाल सैनी पुत्र कलीराम सैनी निवासी नन्हेड़ा टीपटन, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर
- संजय सैनी पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम नन्हेड़ा टीपटन, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर
- पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम गिद्धावली, थाना खानपुर
को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Share this

