हरिद्वार/लक्सर : (गुलशन आजाद) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है जहां एक जमीन सौदे में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले पत्रकार से न सिर्फ धोखा हुआ, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई।

ग्राम सैठपुर निवासी और प्रेस क्लब सुल्तानपुर के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने हाल निवासी देहरादून सुरेश गिरी की जमीन का सौदा अमित गिरी गोस्वामी पुत्र राकेश गिरी निवासी लक्सर के माध्यम से सफलतापूर्वक कराया था। सौदे के वक्त 2% मेहनताना तय हुआ था।

लेकिन सौदा होते ही उनकी मेहनत की पूरी राशि एक अनजान महिला मोनिका देवी के खाते में भेज दी गई जिसे अमित गिरी ने उनकी पत्नी का खाता बताकर भ्रमित किया। जब अरुण ने सच्चाई जानने के बाद पैसे मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली।

अरुण कुमार का कहना है कि यह साफ-साफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला है जिसकी मैं पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version