जम्मू : जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार (10 मई, 2025) को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. सात अन्य जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह घटना आर एस पुरा सेक्टर में हुई. शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा रहने वाले थे.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने वीरतापूर्वक आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. सात अन्य जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस दुखद घटना के बाद बीएसएफ महानिदेशक (DG) और सभी रैंक के जवानों ने सब इंस्पेक्टर इम्तियाज़ के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version