देहरादून : (फरमान मलिक) शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में कक्षा एक में दाखिले के लिए शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। 14 अगस्त से 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने बताया कि अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं, लेकिन 40% सीटें अभी भी खाली हैं।

इस चरण में भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 30 अगस्त तक खाली सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित कराएं। आय प्रमाण पत्रों की जांच राजस्व विभाग से करवाने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश न हो सके।

राज्य के 3781 निजी स्कूलों में इस साल कक्षा एक के लिए 17 हजार से अधिक सीटें आरक्षित थीं, जिनमें से अभी 60% सीटें भर चुकी हैं। बाकी सीटों पर अब वंचित वर्ग और गरीब बच्चों को मौका मिलेगा। आरटीई के तहत फिलहाल राज्य में 90 हजार से अधिक छात्र निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं।

स्कूलों के पंजीकरण के लिए भी 11 अगस्त तक का समय दिया गया है। जो नए खुले स्कूल अभी आरटीई के दायरे में नहीं हैं, उन्हें पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version