पिरान कलियर: (फरमान मलिक) वार्ड नंबर 4 स्थित किल-किली साहब दरगाह के पास नाले का निर्माण कार्य चल रहा था कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते चिकनी मिट्टी फूलकर चारों ओर कीचड़ में तब्दील हो गई, जिससे जायरीनों को दरगाह पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिसलन और दलदली हालात के चलते बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे खासे परेशान नजर आए।

मौके की गंभीरता को देखते हुए वार्ड नंबर 4 के सभासद प्रतिनिधि राशिद अली और वार्ड नंबर 1 के सभासद अमजद अली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद किसी का इंतजार नहीं किया, बल्कि खुद फावड़ा उठाकर कीचड़ में उतर गए और रास्ते को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया।
सभासद प्रतिनिधि राशिद अली ने कहा कि यह हमारा फर्ज है कि हम अपने वार्ड और यहां आने वाले जायरीनों की सेवा करें। जैसे ही हमें जानकारी मिली, हम मौके पर पहुंचे और मिट्टी डालकर रास्ता साफ करने में जुट गए।

वहीं, सभासद अमजद अली ने कहा कि सेवा का असली मतलब है समय पर मदद करना। जनता ने हमें चुना है, तो हम जनता की सेवा में पीछे कैसे रह सकते हैं।
Share this

