पिरान कलियर : (फरमान मलिक) श्रावण मास की पवित्रता और शिवभक्तों की सेवा का भाव लेकर नगर पंचायत पिरान कलियर के जनप्रतिनिधियों ने एक सराहनीय कदम उठाया। शुक्रवार को वार्ड 01 के सभासद अमजद अली और वार्ड 04 के सभासद प्रतिनिधि राशिद अली ने सड़कों पर पैदल चलकर शिवधुन में लीन कांवड़ियों को फल वितरण कर उनका स्वागत किया।

यह सेवा कार्य न केवल श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया, बल्कि समाज में सौहार्द और एकता का संदेश भी फैलाया। फल वितरण के दौरान शिवभक्तों ने सभासदों के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा।

इस अवसर पर समाजसेविका सोनी, मोनी, नेहा और समाजसेवी अनस तुर्क व वाजिद अली भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने हाथों से श्रद्धालुओं की सेवा कर इस प्रयास को सफल बनाया।

सभा‍सद अमजद अली ने कहा, “भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना एक सौभाग्य है। हर साल हम इस सेवा में जुटते हैं और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।”

वहीं, सभासद प्रतिनिधि राशिद अली ने कहा, *”कांवड़ यात्रा केवल आस्था नहीं, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन श्रद्धालुओं का खुले दिल से स्वागत करें और उन्हें हरसंभव सुविधा दें।”

स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि खुद आगे आकर सेवा करें, तो समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version