पिरान कलियर : कर्मचारियों कि अवैध उगाही करना और दरगाह प्रबंधक का मामला जिलाधिकारी के दरबार पहुँच गया है। पिरान कलियर निवासी अमान ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर बताया की कलियर दरगाह कार्यालय में दरगाह प्रबंधक द्वारा दरगाह कर्मीयो की शिकायत मिलने व विडीयो फुटेज में दरगाह के अंदर जायरीनो से अवैध उगाही करने के मामले में दरगाह कर्मीयो को दरगाह से यह कहकर हटा दिया था कि अब आप लोगो की डयूटी दरगाह मे नही लगेगी और इसी क्रम में उपजिलाअधिकारी रूडकी द्वारा सेवा समाप्त करने का मौखिक आदेश कर दिया है।

जिसके बाद दरगाह प्रबंधक द्वारा दरगाह कर्मीयो से जवाब तलब किया गया था। उक्त कर्मीयो की डयूटी दरगाह से हटाकर अन्य स्थान पर लगा दी गई थी। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद दरगाह प्रबंधक द्वारा उक्त दरगाह कर्मीयो के साथ सांठगांठ कर आदेशो की अवहेलना करते हुए उच्च अधिकारीयो की बिना अनुमती और बिना किसी आदेश के उक्त छह दरगाह कर्मीयो को पूर्ण बहाल कर दिया गया।

और इन सभी की दोबारा से डयूटी दरगाह के अंदर लगा दी गई है जिसकी विडीयो फुटेज दरगाह कार्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकोर्ड है। शिकायत पत्र में बताया की पूर्व मे भी दरगाह कर्मीयो के दरगाह के अंदर अवैध उगाही के मामले मे कुछ दरगाह कर्मीयो को दरगाह से हटाया गया था। जो अभी तक भी बहाल नही हुए है।

शिकायत पत्र में आगे कहा गया कि मामले की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष की थी जिस पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नही हुई है और अभी वर्तमान मे भी उक्त दरागाह कर्मी दरगाह के अदंर खडे होकर दरगाह मे आने वाले जायरीनो से अवैध उगाही कर रहे है जिससे यहां पर आने वाले जायरीनो की आस्था के साथ खिलवाड हो रहा है।

शिकायत पत्र में पूछा गया कि उक्त 6 कर्मियों को क्यों बहाल किया गया? और क्यों उनकी ड्यूटी दोबारा से दरगाह में लगाई गई? प्रार्थी ने शिकायत पत्र में अनुरोध किया है कि शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए उक्त मामले की जांच पडताल कर उन 6 कर्मियों की तत्काल दरगाह कार्यालय से सेवा समाप्त की जाये।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version