सहारनपुर : सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई है। हादसा लाइन नंबर 7 पर हुआ, जिसमें मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी में अनाज भरा हुआ था और अंबाला की ओर से दिल्ली जा रही थी मालगाड़ी।

मालगाड़ी के डिब्बे उस समय पटरी से उतरे जब यह 7 नंबर लाइन पर टपरी की दिशा में बढ़ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

रेलवे अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और मालगाड़ी को दोबारा ट्रैक पर लाने की कोशिशें की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष टीम गठित की गई है, जो हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पटरी की स्थिति और मालगाड़ी की गति की जांच करेगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version