लखनऊ : (फरमान मलिक) हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड सरकार से समन्वय कर उत्तर प्रदेश के मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाए जाएं और सम्मानपूर्वक परिजनों को सौंपे जाएं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की कि हादसे में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रत्येक श्रद्धालु के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version