नई दिल्ली : (फरमान मलिक) दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके के एक फार्महाउस में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फार्महाउस से लापता चल रहे 42 वर्षीय केयरटेकर सीताराम का शव शनिवार को फार्महाउस के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। मृतक पिछले 10 वर्षों से वहां कार्यरत था।
डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, फार्महाउस का दरवाजा खुला मिला और सीताराम गायब था। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर फार्महाउस परिसर की तलाशी ली, जहां से शव बरामद हुआ। क्राइम टीम व फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर बुलाए गए।
जांच में सामने आया कि उसी फार्महाउस में ड्राइवर के रूप में कार्यरत चंद्रप्रकाश (47) ने सीताराम से 10,000 रुपये मांगे थे। इनकार करने पर उसने हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव टैंक में डाल दिया।
आरोपी उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है और दिल्ली के छतरपुर में रह रहा था। वह पिछले 7 सालों से फार्महाउस में ड्राइवर था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच तेज़ कर दी है।


