देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षको को शुभकामनाएं दी है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया “एक्स” पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा “सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर कोटिशः नमन। हमारे वेदों में गुरु को भगवान की संज्ञा दी गई है। गुरु शिष्यों को न सिर्फ शिक्षित करते हैं अपितु सशक्त राष्ट्र को आकार देने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।

आगे सीएम धामी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् व विचारक ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि हुए लिखा “देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् व विचारक ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शासकीय आवास पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ. राधाकृष्णन जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्य सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेंगे।
