लक्सर : बाजार व स्कूलो के बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर लक्सर पुलिस की तबातोंड कार्यवाही जारी है। पुलिस ने अलग-अलग टीमे निकालकरअसमाजिक तत्वो पर पेनी नजर बनाते हुए संदिग्ध पाये जाने पर एम0वी0एक्ट व 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की।

आपको बता दे SSP हरिद्वार थाना क्षेत्र /स्कूलो, बाजारों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की गहनता से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिनके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन थाना हाजा से अलग-अलग क्षेत्रों में बाजारों व स्कूलों के आस-पास पुलिस टीमे निकालकर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया ।

कार्यवाही का विवरण
1-07 वाहन सीज धारा एमवीएक्ट
2-10 चालान नगद एमवीएक्ट से 5000/- रुपये संयोजन शुल्क
3-16 चालान 81 पुलिस एक्ट नगद 1200 रुपयें
