हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा ने जानकारी दी है किवर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति/दिव्यांग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति और ईबीसी छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल खोल दिया गया है। छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर छात्र सीधे छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

टी.आर. मलेठा ने बताया कि अभी तक छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपेक्षाकृत कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र-छात्राओं को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन या नवीनीकरण 31 अक्टूबर 2024 तक करना अनिवार्य है।

मलेठा ने यह भी बताया कि यदि कोई छात्र-छात्रा आवेदन करने से वंचित रह जाता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल या संस्थान की होगी। छात्रों के हित में, स्कूल और संस्थान ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानकारी देने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version