लक्सर (गुलशन आजाद ) ।विकसखण्ड लक्सर के बसेड़ी खादर गाँव निवासी संदीप चौधरी के द्वारा बसेड़ी खादर गाँव के ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए  विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए लोकपाल मिथलेश तोमर व ग्रामीण निर्माण विभाग से जिला अभियंता इन्द्र सिंह चौहान विकास कार्यों की जांच करने बसेड़ी खादर गाँव के पंचायत घर पहुंचे।

अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से कार्यों की जानकारी ली जानकारी ली और शिकायतकर्ता ओर वर्तमान प्रधान एवं  ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात लोकपाल मिथलेश तोमर ने बताया की उनके द्वारा बसेड़ी खादर गाँव में कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया की निरीक्षण में सामने आया है की सड़कें मौके पर बनी हुई है लेकिन उनका पैसा बाद में निकला गया है। उसकी पत्रावलियों की जांच की जाएगी और उसमें जो भी खामियां निकल कर सामने आएगी उसको कार्यवाही के लिए अग्रसर किया जाएगा।

वहीं शिकायतकर्ता संदीप चौधरी का कहना है की गाँव में जांच करने आई लोकपाल को उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराया गया है। शिकायत करता ने बताया की एक ग्रामीण के नाम जमीन ही नहीं है उसके खेत में पाइपलाइन का कार्य किया गया है और एक ग्रामीण के नाम से पाइपलाइन का पैसा निकाल लिया गया है लेकिन उसके खेत में कोई पाइपलाइन नहीं डाली गई है।

वहीं  दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर बसेड़ी खादर गाँव के ग्राम प्रधान फखरुद्दीन का कहना है की शिकायतकर्ता के द्वारा कहा गया है की गाँव में जो पाइपलाइन डाली गई है वह गलत डाली गई है। जिसका स्थलीय निरीक्षण आज लोकपाल के द्वारा किया गया है जिसमें पानी के गुलाबे चलते मिले और कुछ कार्य ऐसे हैं जो रनिंग में पाए गए हैं जो कार्य बरसात में पानी आने के कारण बाधित हो गए थे। शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है ।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version