रानीपुर : (फरमान मलिक) कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग में शामिल सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जो हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर जैसे इलाकों से चोरी की गई थीं।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- सुखदेव पुत्र तेजपाल – निवासी ग्राम बुग्गावाला, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
- नितिन पुत्र अशोक – निवासी ग्राम दौड़बसी, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
- एक विधि विवादित किशोर – जिसे पुलिस संरक्षण में ले चुकी है।
गैंग के सरगना सुखदेव और उसके साथी नितिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अलग-अलग जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें झाड़ियों में छिपा देते थे। टिबड़ी के जंगलों में बीएचईएल स्टेडियम की तरफ जाने वाली पगडंडी पर 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जबकि एक बाइक पहले से ही शिकायत दर्ज कराए गए केस से जुड़ी थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले देहरादून में टेंट हाउस में काम करते थे, जहां से इन्होंने मोटरसाइकिल चोरी और चेचिस नंबर बदलकर उन्हें बेचने की साजिश रची। इनका प्लान था कि गाड़ियों को अलग-अलग स्थानों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाए — लेकिन पुलिस ने समय रहते इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और बाकी बरामद मोटरसाइकिलों की जानकारी जुटाई जा रही है।


