देहरादून : (फरमान मलिक) कोतवाली नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस ने एक महिला को पांच वर्षीय मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान मीना देवी पत्नी दानवीर के रूप में हुई है, जिसने पड़ोसी के बच्चे को पुरानी रंजिश के चलते निशाना बनाया।
घटना 16 जुलाई की है जब वादी जगपाल, निवासी ग्राम कबूलपुर (जिला पीलीभीत, यूपी) जो वर्तमान में रीठा मंडी, देहरादून में रह रहे हैं, ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पड़ोसी दानवीर की पत्नी मीना देवी ने उनके 5 वर्षीय बेटे को घर के बाहर से बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके सिर पर सिलबट्टे से वार किया। बच्चा गंभीर हालत में ICU में भर्ती है और उसके सिर में कई फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीम ने साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्ता मीना देवी को 17 जुलाई को लक्खीबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 265/25, धारा 109/118(2) BNS के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।


