“सैय्यद सूफी हाफिज मेराज हुसैन साबरी ने बताया कि यह शाखे हमारे पूर्वजों से हमें मिली है जिसे आज तक सुरक्षित रखा गया है।
पिरान कलियर : (फरमान मलिक) साबिर पाक ने जो गुलर की शाख को 12 साल पकड़ इबादत की थी, उन गुलर की साखो की पहली बार अकीदतमंदों को जियारत कराई गई है। यह जानकारी सैय्यद सूफी हाफिज मेराज हुसैन साबरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
आपको बता दे सैय्यद सूफी हाफिज मेराज हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि साबिर पाक ने जो गुलर की शाख को 12 साल पकड़ कर इबादत की उन दो शाखो की साबिर पाक उर्स के मौके पर जायरत के लिए साबिर पाक के आंगन में रक्खा गया और जोहर की नमाज के बाद लोगों को उन शाखो का दीदार कराया।
सैय्यद सूफी हाफिज मेराज हुसैन साबरी ने बताया कि यह शाखे हमारे पूर्वजों से हमें मिली है जिसे आज तक सुरक्षित रखा गया है और आज पहली बार लोगो को उर्स के मौके पर इनकी जायरत का मौका मिला है।
सैय्यद सूफी हाफिज मेराज हुसैन साबरी ने पिरान कलियर के युवाओं की जमकर तारीफ की,उन्होंने कहा जिस अकीदत और जुनून से पिरान कलियर क्षेत्र के लोगो ने उर्स में आने वाले लोगो की खिदमत की है वो सच में काबिलेतारीफ है।