रुड़की : (फरमान मलिक) हरीश चन्द्र शर्मा पुत्र सुनील शर्मा, निवासी B/142 शिवाजी कॉलोनी, ढंडेरा, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार द्वारा थाना उपस्थित होकर एक लिखित तहरीर दी गई।

तहरीर के अनुसार समय लगभग 15:00 बजे, शिव चौक बुचड़ी फाटक के पास श्मशान घाट क्षेत्र से वादी की रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 मोटरसाइकिल संख्या यूके17U 9544 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 25/2026 पंजीकृत किया गया।


वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कोतवाली रुड़की को निर्देशित किया गया, प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।


पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करते हुए गोल चौराहे के पास से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिशान पुत्र फुरकान निवासी ढंडेरा, साबरी मस्जिद के पास, थाना कोतवाली रुड़की व हिमांशु पुत्र सोमपाल निवासी ढंडेरा, साबरी मस्जिद के पास, थाना कोतवाली रुड़की का चालान कर दिया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version