रुड़की: :(फरमान मलिक) गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई लाखों की ज्वेलरी बरामद की है। अभियुक्त की पहचान आरिफ उर्फ पेप्सी उर्फ कलीम (22 वर्ष), निवासी मोहल्ला मलिकपुर, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, फरमान पुत्र गफ्फार, निवासी पनियाला, कोतवाली गंगनहर ने अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से लाखों की ज्वेलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पूर्व में चोरी की घटनाओं में शामिल लोगों से पूछताछ की।
14 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम, जिसमें अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल बृजकिशोर और कांस्टेबल अखिलेश चमोली शामिल थे, ने आरिफ को पनियाला, रुड़की के पास आम के बाग से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की पूरी ज्वेलरी बरामद कर ली गई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त नशे की लत का शिकार था, जिसके कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

