रुड़की: (फरमान मलिक) माधोपुर सालियर, सलहापुर, थाना गंगनहर क्षेत्र में बायोफ्लेक्स पॉलीमर डी.ए. इंटरप्राइजेज कंपनी में लगी भीषण आग पर फायर यूनिटों ने तत्काल कार्रवाई कर काबू पाया।

कंट्रोल रूम रुड़की की सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में रुड़की फायर यूनिट ने मोटर फायर इंजन और दो होज पाइप लाइनों के साथ पंपिंग शुरू की। आग की तीव्रता को देखते हुए कांवड़ मेला ड्यूटी पर तैनात रेलवे स्टेशन रुड़की की फायर यूनिट को भी बुलाया गया।

दोनों यूनिटों ने पास की कंपनी से पानी लाकर अथक प्रयासों से आग पर पूरी तरह काबू पाया और इसे फैलने से रोका, जिससे आसपास की कई कंपनियाँ जलने से बच गईं।

प्लास्टिक और गत्ते के जलने से निकला जहरीला धुआँ चुनौतीपूर्ण था, लेकिन फायर कर्मियों की दृढ़ता से स्थिति नियंत्रित की गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, केवल कंपनी का प्लास्टिक और गत्ता सामान जलकर नष्ट हुआ। फायर यूनिटों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने एक बड़े नुकसान को टाल दिया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version