रुड़की : (फरमान मलिक) रातभर हुई तेज बारिश ने शहर के हालात बिगाड़ दिए। BSM कॉलेज कैंपस में जलभराव हो गया, जिससे परीक्षा देने आए छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुबह से ही गेट पर पानी भरने के कारण छात्रों को घुटनों तक पानी से होकर जाना पड़ा। कॉलेज के अंदर तक पानी घुस जाने से पेपर देने पहुंचे विद्यार्थियों की मुश्किलें और बढ़ गईं।

परीक्षा का समय निकलने के बावजूद कई छात्र पानी से जूझते हुए समय पर कक्षाओं तक नहीं पहुंच पाए। छात्र-छात्राओं ने बताया कि हर बार बारिश में यही हाल हो जाता है, लेकिन कॉलेज प्रशाशन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता।

स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम अफसरों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर समय रहते निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में यह समस्या और गंभीर हो सकती है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version