रुड़की : (फरमान मलिक) दीपक रावत हत्याकांड में फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने लगातार गैर-राज्यों में दबिश दी और आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश) है। आरोपी को गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित भागीरथी रेगुलेटर फुल पुलिस कमिश्नर गेट से दबोचा गया।

इससे पहले इस हत्या में मृतक की प्रेमिका और उसके एक साथी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, फरार चल रहे सोनू पर पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। अब उसकी गिरफ्तारी से इस हाई-प्रोफाइल केस में बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने आरोपी का चालान कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version