लक्सर : (फरमान मलिक) राज्य कर विभाग ने मंगलवार को जीएसटी चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभागीय टीम ने लक्सर क्षेत्र स्थित तीन आयरन और स्टील निर्माता कंपनियों पर छापेमारी कर नियमों के गंभीर उल्लंघन का खुलासा किया।

जांच में पाया गया कि ये फर्में अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत लाभ उठाकर जीएसटी रिटर्न में कैश भुगतान शून्य दिखा रही थीं। मौके पर ही विभाग ने इनसे ₹2.10 करोड़ का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही, इन फर्मों के वित्तीय लेन-देन और कर रिकॉर्ड की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है।
राज्य कर विभाग को लगातार इन कंपनियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। आयुक्त राज्य कर सोनिका ने संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त संजीव सोलंकी और संयुक्त आयुक्त राजेंद्र लाल वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की थी।

अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी चोरी के मामलों में आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Share this

