रुड़की : सोहलपुर निवासी वसीम की मौत का प्रकरण एवं शांतरशाह गैंगरेप और हत्या कांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी ने मालवीय चौक से लेकर रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर जमकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और भाजपा सरकार होस में आओ के नारे लगाए और वसीम हत्या कांड और शांतरशाह गैंगरेप के पीड़ित परिजनों को इंसाफ दो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारे बाजी की।

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह अपने संबोधन में कहा अगर वसीम की हत्या और शांतरशाह गैंगरेप के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दो अगर दोषियों सजा नही दी जाती है तो आगामी इससे बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
आपको बता दें पुलिस ने अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित एक तालाब में डूबने के कारण सोहलपुर गाड़ा गांव निवासी वसीम नाम के युवक की बीती 25 अगस्त को मौत हुई थी. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने वसीम को तालाब में डुबाकर मार डाला है. हालांकि पुलिस के अनुसार वह प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा था और चेकिंग के दौरान रोकने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए वसीम तालाब में कूद गया, जिससे वसीम की डूबने से मौत हो गई.

Share this
