हरिद्वार : (फरमान मलिक) सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों के सख्त पालन को लेकर हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले युवकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है।
01 अगस्त 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र में खड़खड़ी से भीमगोडा की ओर आ रही एक कार को पुलिस टीम ने बैरियर पर रोका। वाहन में सवार युवक हरकी पैड़ी जाने की ज़िद कर रहे थे, जिससे पुलिस को उन पर संदेह हुआ। जब उन्हें बाहर उतारकर मेडिकल परीक्षण किया गया, तो पाया गया कि चालक सहित तीनों युवक शराब के नशे में थे।
कार चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी, थाना इसराना, जिला पानीपत (हरियाणा) को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत हिरासत में लिया गया। कार को सीज कर लिया गया है और अन्य दो व्यक्तियों – परमजीत पुत्र प्रताप सिंह एवं नवदीप पुत्र जोगिंदर – के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालान किया गया है।
पुलिस द्वारा ऐसे चेकिंग अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।


