शामली : नहर क़ी पटरी पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले होटल व वेंकट हॉल कारोबारी शिवकुमार काम्बोज़ क़ी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सुबह सवेरे सडक पर टहल रहे शिवकुमार को रोका और तुरंत गोली चला दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया, कि ऐसी आशंका है कि मृतक को तीन गोलियां मारी गई है. पुलिस ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. एएसपी ने बताया, कि हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. उधर, बताया जा रहा है कि शिव कुमार उर्फ गुड्डन कांबोज प्रोपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.

पुलिस को मौके से तीन खोखे मिले हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि तीन गोलियां मारकर शिव कुमार कांबोज की हत्‍या की गई। शामली में सुबह-सुबह हुई इस हत्‍या की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। न्‍होंने घटनास्‍थल का जायजा लिया। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने चार टीमें लगाई हैं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version