देहरादून : (फरमान मलिक) शादी के लिए मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। एक अज्ञात महिला ने पहले वीडियो कॉल की, फिर अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की। पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने बेटे के विवाह के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। इसी सिलसिले में उन्होंने 21 जुलाई को एक मेट्रिमोनियल साइट पर अपने बेटे का बायोडाटा और फोटो अपलोड किया था। कुछ दिनों बाद एक महिला ने उनसे संपर्क किया और बातचीत शुरू कर दी।

28 जुलाई को एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसे जैसे ही बुजुर्ग ने उठाया, स्क्रीन पर महिला नग्न अवस्था में दिखाई दी। बुजुर्ग ने तुरंत कॉल काट दी, लेकिन महिला ने दोबारा कॉल किया जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया।

इसके बाद महिला ने पहले से रिकॉर्ड किया गया अश्लील वीडियो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मानसिक तनाव में आकर बुजुर्ग ने कोतवाली नगर और साइबर थाने में शिकायत दी।

कोतवाली नगर प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद मुकदमा साइबर थाने में दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने लोगों को ऐसे मामलों में सतर्क रहने की अपील की है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version