श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर चलाए जा रहे “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 397 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 03 जनवरी 2026 को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरास पुल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 397 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र सिंह अमित धर्तिमगर पुत्र स्व. बल सिंह निवासी गली नंबर-6 अलकनंदा विहार थाना श्रीनगर, स्थायी पता डांग तुलसीपुर नेपालगंज कोलपूर नेपाल, उम्र 20 वर्ष है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0 01/26 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम और काउंसलिंग के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय शैलानी, अपर उप निरीक्षक निजाम अली, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल शोएब अली, कांस्टेबल मुकेश आर्य और कांस्टेबल हाकम सिंह शामिल रहे।
Share this



