पिरान कलियर : उत्तराखंड में नशे की लत में पड़े युवाओं द्वारा बाइक चोरी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामलों में कई युवकों को अलग-अलग मामलों में अरेस्ट भी किया गया है. लेकिन इसके बाद भी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस ने एक और ऐसे ही मामले का खुलासा किया है. जिसमें एक युवक नशे की लत पूरी करने के चलते बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था. यही नहीं युवक पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस के अनुसार 15 मई को धर्मवीर पुत्र प्रकाश चन्द नि0 नागल पलूनी थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना कर तहरीर देकर बताया कि कराया कि 14 मई को नयी बस्ती पिरान कलियर पर अपनी मो0सा0 HF डिलक्स न0 UP12BB-5680 को खडी कर दरगाह पर आया था।

वापसी पर मोटर साइकिल उक्त स्थान पर ना पाकर अज्ञात चोर द्वारा मोटर साइकिल चोरी किये जाने के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर थाना पिरान कलियर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी थी.
जिसके बाद घटना के अनावरण के पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिलशाद पुत्र मुस्ताख नि0 लद्दावाला थाना सिटी कोतवाली मु0नगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष को चैकिग के दौरान दोनो नहरो के मध्य नहर पटरी धनौरी से चोरी की गयी मोटर साईकिल के गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि उसने नशे की लत पूरी करने के लिए नई बस्ती पिरान कलियर से उक्त मोटर साईकिल चोरी की थी।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो अभियुक्त के खिलाफ गैर राज्य उ0प्र0 मे करीब पौण दर्जन मुकदमे दर्ज है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण –
1- दिलशाद पुत्र मुस्ताख नि0 लद्दावाला थाना सिटी कोतवाली मु0नगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
- अभियुक्त का आपराधिक ईतिहास –
1-मु0अ0सं0-374/2009 धारा-379,411 भादवि चालानी थाना मुजफ्फर नगर
2-मु0अ0सं0-471/2009 धारा- धारा-379,411 भादवि चालानी थाना मुजफ्फर नगर
3-मु0अ0सं0-565/2012 धारा-4/25 आर्मस अधि0 चालानी थाना कोत0 देवबन्द सहारनपुर
4-मु0अ0सं0-92/2009 धारा-4/25 आर्मस अधि0 चालानी थाना मण्डी सहारनपुर
5-9-मु0अ0सं0-29/2009 धारा-380,411 भादवि चालानी थाना मण्डी सहारनपुर
6-मु0अ0सं0-224/20216 धारा-379,411 भादवि चालानी थाना मण्डी सहारनपुर
7-मु0अ0सं0-173/20218 धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना फतेहपुर सहारनपुर
8-मु0अ0सं0-367/20216 धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना सदर बाजार सहारनपुर
9- मु0अ0सं0-140/2025 धारा-303(2),117(2) BNS चालानी थाना मुजफ्फर नगर
अभियुक्त गण से बरामद माल
मो0सा0 HF डिलक्स न0 UP12BB-5680
पुलिस टीम
1-रविन्द्र कुमार थानाध्यक्ष थाना पिरान कलियर
2-अ0उ0नि0 तरूण कुमांर थाना पिरान कलियर
3-हे0का0 336 सोनू कुमार थाना पिरान कलियर
3- का0 1119 विजयपाल थाना पिरान कलियर
4-हो0गा0 4425 मनोज गुप्ता थाना पिरान कलियर