पिरान कलियर : (इदरीश खान)) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी AHTU हरिद्वार सुरेन्द्र बलूनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में थाना कलियर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र की एक सराय से दो मासूम बालक बेहद दयनीय हालत में मिले। पूछताछ में बच्चों ने अपना नाम नाटे पुत्र नानक (11 वर्ष) और गेंदी पुत्र नानक (10 वर्ष) बताया। दोनों ने बताया कि करीब चार दिन पहले उनके माता-पिता उन्हें सराय में सुलाकर बेसहारा छोड़कर चले गए थे।

सुबह जब बच्चों की नींद खुली तो उन्होंने अपने माता-पिता को ढूँढना शुरू किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। भूख-प्यास से व्याकुल दोनों मासूम राहगीरों और यात्रियों द्वारा लगाए गए भंडारों से भोजन कर किसी तरह जीवित रहे और दरगाह क्षेत्र के पास ही ठहर गए।

AHTU टीम ने दोनों बच्चों को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सीय परीक्षण कराया और बाद में बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। काउंसलिंग एवं विधिक कार्यवाही के उपरांत दोनों बच्चों को संरक्षण प्रदान किया गया।

प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर टीम गठित कर बच्चों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। यदि किसी को बच्चों के संबंध में जानकारी हो तो AHTU हरिद्वार के मोबाइल नंबर 8077137481, 9997012799 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

रेस्क्यू टीम – जनपद हरिद्वार

म.का. शशिबाला

उ.नि. रखी रावत

अपर उ.नि. देवेंद्र कुमार

हे.का. राकेश कुमार

हे.का. सुरजीत कौर

हे.का. विनीता सेमवाल

का. मुकेश कुमार

का. दीपक चन्द

    Share this

    Comments are closed.

    Exit mobile version