पिरान कलियर : (फरमान मलिक) अब्दाल साहब रोड स्थित वीआईपी चौक पर बनी पुरानी पानी की टंकी इन दिनों स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा खतरा बन गई है। वर्षों से उपेक्षित यह टंकी अब पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं । लगातार पानी का रिसाव इसकी कमजोरी को और बढ़ा रहा है।

समाजसेवी गोल्डन भाई का कहना है कि टंकी की स्थिति इतनी नाजुक हो चुकी है कि यह कभी भी धराशायी हो सकती है। आसपास की दुकानों, मकानों और राहगीरों पर इसका सीधा असर पड़ने का खतरा मंडरा रहा है। “यह टंकी हमारे सिर पर मौत बनकर खड़ी है, प्रशासन अब भी चुप है,” ।

स्थानीय नागरिकों कहना है कि या तो इस टंकी की तत्काल मरम्मत कराई जाए, अथवा नई टंकी का निर्माण किया जाए। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग की लापरवाही सीधा-सीधा जनता की जान से खिलवाड़ है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं कहा कि यह टंकी वीआईपी चौक जैसे व्यस्त क्षेत्र में स्थित है, जहां रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version