हरिद्वार : (फरमान मलिक) एक और बहुरूपिया बाबा हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ऑपरेशन कालनेमी के तहत चंडीघाट क्षेत्र में घेराबंदी कर इस ढोंगी को गिरफ्तार किया गया।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार सैनी निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी कभी खुद को कलयुग का भगवान शिव तो कभी श्रीकृष्ण बताकर भीड़ में घुल-मिल जाता था।

महिलाओं व बच्चियों को वह प्रसाद और आशीर्वाद देने के बहाने अपने जाल में फंसाता और फिर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। इतना ही नहीं, आरोपी थाना श्यामपुर में पोक्सो और बीएनएस की गंभीर धाराओं वाले मुकदमे में फरार चल रहा था।

इस शातिर को पकड़ने में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक पवन डिमरी, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान, हेड कांस्टेबल प्रेम, कांस्टेबल नरेंद्र, वसीम, अनिल रावत और राजवीर सिंह शामिल रहे।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पुराने मामलों की गहनता से जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि और भी पीड़ित महिलाएं व बच्चियां सामने आ सकती हैं।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version