देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

मंगलवार को उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह अभियान तीन वर्षों में राष्ट्रभक्ति का महाअभियान बन चुका है। तिरंगा देश की स्वतंत्रता, एकता, और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

धामी ने स्वयं इस अभियान में हिस्सा लिया और सभी से आग्रह किया कि वे अपने घरों, कार्यालयों, और दुकानों पर तिरंगा फहराकर स्वाधीनता सेनानियों को श्रद्धांजलि दें। साथ ही, तिरंगे के साथ फोटो लेकर harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की। यह अभियान देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version