बहादराबाद : (फरमान मलिक) जनपद हरिद्वार में स्थित माँ गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में शुक्रवार को प्रसव के दौरान दो गर्भवती महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के चलते ये दोनों मौतें हुईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल को सील कर दिया है, वहीं पुलिस ने डॉक्टरों व स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पहला मामला: मीनाक्षी की मौत
सहारनपुर निवासी टीनू ने अपनी गर्भवती पत्नी मीनाक्षी (30) को 3 अगस्त की सुबह 10 बजे माँ गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल, सलेमपुर (हरिद्वार) में भर्ती कराया था। अस्पताल प्रशासन ने दोपहर 12 बजे डिलीवरी कराई और जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया गया। लेकिन शाम करीब चार बजे अचानक डॉक्टरों ने खून की कमी की बात कहकर मीनाक्षी को ब्लड चढ़ाया। इसके बाद मीनाक्षी की हालत बिगड़ती गई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई।
दूसरा मामला: खुशबू की मौत
उसी दिन नारसन खुर्द, रुड़की निवासी मोंटी ने अपनी पत्नी खुशबू को सुबह 9:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया था। खुशबू की डिलीवरी ऑपरेशन से कराई गई। ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही खुशबू की तबीयत भी बिगड़ने लगी और उसकी भी मौत हो गई।
हंगामा और कार्रवाई
दोनों मौतों के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा। 4 अगस्त को एसडीएम की उपस्थिति में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
अस्पताल सील, केस दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने माँ गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल को सील कर दिया है। टीनू और मोंटी की तहरीर पर बहादराबाद थाना पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में अस्पताल की लापरवाही के प्रमाण मिले हैं।