रुड़की : (फरमान मलिक) चमन लाल स्वायत्त महाविद्यालय, रुड़की में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के साथ आयोजित संयुक्त दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर कमल किशोर पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की, ने घोषणा की कि अन्य विश्वविद्यालयों के टॉपर्स को आईआईटी रुड़की में उच्चतर उपाधियों के लिए सीधे प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नॉलेज के क्षेत्र में योगदान के इच्छुक युवाओं के लिए आईआईटी के द्वार हमेशा खुले हैं। समारोह की अध्यक्षता उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने की, जिसमें पौधारोपण के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।

प्रो. पंत ने विकसित भारत के निर्माण में नई पीढ़ी की सक्रिय भूमिका पर जोर देते हुए ग्रामीण विकास, ऊर्जा संरक्षण, एआई, और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में नवाचार की आवश्यकता बताई। उन्होंने पलायन रोकने और गांवों में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर भी चर्चा की। साथ ही, नजदीकी इंटर कॉलेज के छात्रों को आईआईटी में प्रवेश के लिए प्रेरित करने हेतु अभियान की जानकारी दी।

कुलपति प्रो. लोहनी ने नई शिक्षा नीति के तहत दोहरी डिग्री और स्किल-बेस्ड शिक्षा पर जोर दिया, जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने पिछले वर्षों में 50 से अधिक छात्रों द्वारा नेट, गेट, और जैम परीक्षाओं में सफलता को ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version