देहरादून : (फरमान मलिक) मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

रेड अलर्ट के तहत दिनांक 29 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक जनपद बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्रप्रयाग के चकराता, डोईवाला, बदरीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, ज्योर्तिमठ, थराली, कपकोट, विकासनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक व अत्यंत तीव्र वर्षा की संभावना है।

वहीं, ऑरेंज अलर्ट के अंतर्गत 29 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक जनपद चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के रूड़की, लक्सर, गंगोत्री, पुरोला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, लोहाघाट, काशीपुर, खटीमा, किच्छा व आस-पास के क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी बारिश व गरज-चमक की संभावना जताई गई है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थान पर ही रहें।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version