हरिद्वार : (फरमान मलिक) मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने विकासखंड नारसन के सकौती गांव में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत प्रस्तावित वे साइड अमीनिटीज (सड़क किनारे सुविधाएं) के निर्माण के लिए भूमि का भौतिक निरीक्षण किया।
इस परियोजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के हस्तशिल्प और उत्पादों के विपणन के लिए स्थायी आउटलेट बनाए जाएंगे। इससे महिलाओं को सीधा बाज़ार मिलेगा, उनकी आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ महिला सशक्तिकरण में भी अहम साबित होगी।
भूमि निरीक्षण के बाद सीडीओ ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों और ग्राम प्रधान के साथ बैठक की। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, तहसीलदार रूड़की विकास अवस्थी, खंड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी, आर्किटेक्ट संजय पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण विकास और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देने के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


