रुड़की/मंगलौर : मलकपुरा मंगलौर निवासी 24 वर्षीय युवक के गुम होने पर युवक के पिता की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर गुमशुदगी दर्ज की गई।

प्रारंभिक जांच में प्रकरण संदिग्ध दिखने पर पुलिस टीम ने विभिन्न वैज्ञानिक एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित कर जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि युवक का एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग था लेकिन कुछ समय पहले विवाहिता के पति को अवैध संबंधों की भनक लग गई।

विवाहिता के पति ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और फिर विवाहिता के बुलाने पर युवक जब उसके रुड़की स्थित कमरे पर पहुंचा तो तीनो ने गला दबाकार उसकी हत्या कर लाश बोरे में बांध नहर में फेंक दी।

जुटाई गई जानकारी और सबूतों के आधार पर तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक का मोबाइल और एक चप्पल भी बरामद की गई है। पुलिस अब गुमशुदा युवक के शव को तलाशने में जुटी हुई है।

विवरण हत्यारोपित-
1- अफजाल पुत्र तस्लीम निवासी तेलीवाला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
2- सावेज पुत्र तस्लीम निवासी उपरोक्त
3- महिला पत्नी आफताब निवासी