लक्सर : (फरमान मलिक) कोतवाली लक्सर क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी लगातार दबिश देने और सटीक सूचना के आधार पर की गई, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

घटना 8 जुलाई की है, जब ग्राम मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी शमशेर ने लक्सर पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव नहेन्दपुर सुठारी निवासी साहिब नामक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने IPC की धारा 137(2), 64(1), 87 बीएनएस व पोक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर लक्सर पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें गठित कीं। नाबालिग की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस की नजर अब वांछित आरोपी की गिरफ्तारी पर थी। आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा, लेकिन पुलिस की सतत निगरानी और दबिश रंग लाई।

11 जुलाई को लक्सर क्षेत्र से आरोपी साहिब को दबोच लिया गया। पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
➡️ साहिब पुत्र शराफत निवासी नहेन्दपुर सुठारी, लक्सर, हरिद्वार

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

  1. म0उ0नि0 प्रियंका नेगी – कोतवाली लक्सर
  2. उ0नि0 दीपक चौधरी – कोतवाली लक्सर
Share this

Comments are closed.

Exit mobile version