ऋषिकेश : ऋषिकेश में सोशल मीडिया के पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर सुनील गंजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आपको बता दें बीते दिवस शराब माफिया की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर हमला कर दिया था। हमले मे पत्रकार को गंभीर छोटे आए आई ओर उन्हे एम्स ऋषिकेस में भर्ती कराया गया।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, एक शख्स उनके सिर पर बंदूक रखी हुई है, “ये पुलिस को बुरा भला कहता है, इसे 6 महीने थाने में बंद कर देंगे, वहाँ भी पीटेंगे।” देखिए वायरल वीडियो..

इस सम्बन्ध में संदीप भण्डारी पुत्र दयाल सिंह भण्डारी निवासी थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गढवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी। तहरीर में कहा गया कि सुनील गंजे द्वारा उनके साथ मार पीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया । जिसमे योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आयी।
पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर सुनील कुमार उर्फ गंजे के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में FIR NO- 556/24 की धारा 109(1), 352 बीएनएस का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त सुनील गंजे को गिरफ्तार कर लिया है.

Share this
