लक्सर : नाबालिग से छेडछाड के फरार आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार धूम सिह पुत्र हरसा निवासी ग्राम भोगपुर लक्सर जनपद हरिद्वार ने हाजिर थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र दिनाक 27.09.2024 अभि0 बिलाल पुत्र फुरकान निवासी जसौद्दरपुर थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 969/24 धारा- 137(2)/96/78/61(2) बी0एन0एस0 व 7/8/, 16/17 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया था।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये SSP हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा अलग अलग टीमें गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा 01 अभियुक्ता को पूर्व में गिरफ्तार किया गया ।

जबकि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मुख्य आरोपी बिलाल पुत्र फुरकान निवासी जसौद्दरपुर थाना लक्सर हरिद्वार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था, जिसे आज दिनांक 05/10/2024 को लक्सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
बिलाल पुत्र फुरकान निवासी जसौद्दरपुर थाना लक्सर हरिद्वार
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 969/24 धारा- 137(2)/96/78/61(2) बी0एन0एस0 व 7/8/, 16/17 पोक्सो अधि0
पुलिस टीम
1-उ0नि0 प्रियंका नेगी –कोतवाली लक्सर
2-कानि0 हिमांशु चौधरी-कोतवाली लक्सर
3-कानि0 प्रकाश खनेडा- कोतवाली लक्सर