पिरान कलियर : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत थाना पिरान कलियर पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद थाना पुलिस द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

यह अभियान 26 जुलाई 2025 को नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर चलाया गया। अभियान के दौरान कांवड़ पटरी और नहर किनारे स्थित घाटों की विशेष सफाई की गई।

पिरान कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सुनिश्चित किया कि मेला समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ा गया कचरा समय पर हटाया जाए और घाटों की स्वच्छता बनी रहे।

स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि पुलिस का यह कदम न केवल स्वच्छता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे एक सकारात्मक संदेश भी समाज में गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version