ज्वालापुर: (फरमान मलिक) शिव विहार विकास समिति, आर्य नगर, ज्वालापुर ने हरिद्वार-ज्वालापुर रोड पर कांवड़ियों को फल वितरित कर उनकी सेवा की।

समिति के पदाधिकारी डॉ. के.पी.एस. चौहान, डॉ. एस.पी. चमोली, अविनेश कौशिक, सतीश चौहान, देवेंद्र रोहिला, एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान और सतपाल दीवान इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से शामिल रहे।
समिति के संस्थापक एवं संरक्षक डॉ. चौहान ने कहा कि श्रावण मास में की गई जनसेवा भगवान शिव को समर्पित होती है। उन्होंने सभी से इस पवित्र माह में सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

Share this


