रुड़की : (फरमान मलिक) नगर पंचायत पाडली गुर्जर क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और सुपरवाइज़र मुकीम की उदासीनता को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। सफाई कर्मचारियों के ख़राब प्रदर्शन और सुपरवाइज़र की ओर से किसी प्रकार की निगरानी न किए जाने की शिकायत अब आधिकारिक रूप से दर्ज की गई है।

स्थानीय निवासी और वार्ड संख्या 5 के ब्लॉक अध्यक्ष मोनिस परवेज़ की अगुवाई में कई नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंपी है। पत्र में बताया गया है कि वार्ड 5 की गलियों और नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही, जिससे गंदगी बढ़ने के साथ ही मच्छरों-मक्खियों का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा कई बार मौखिक रूप से सुपरवाइज़र मुकीम को सूचित करने के बावजूद, कर्मचारियों के व्यवहार या कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है। आरोप है कि जब किसी अधिकारी द्वारा सफाई का निर्देश भी दिया गया, तब भी सुपरवाइज़र मुकीम ने उसे नजरअंदाज कर दिया।

ब्लॉक अध्यक्ष मोनिस परवेज़ ने पत्र में मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर संबंधित सुपरवाइज़र मुकीम के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया है।

स्थानीय निवासियों द्वारा हस्ताक्षरित इस शिकायती पत्र में नगर पंचायत प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।

शिकायकर्ता मोनिश द्वारा बताया गया कि यदि नगर पंचायत द्वारा उचित कारवाही नहीं होती तो जल्दी ही शहरी विकास मंत्री से मिल शिकायत पत्र सौंपा जाएगा ।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version