देहरादून: (फरमान मलिक) राजधानी देहरादून के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर सुराज सेवादल का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन की गूंज अब पूरे प्रदेश में सुनाई देने लगी है, जिससे शासन-प्रशासन में भी हलचल देखी जा रही है।

आंदोलन के दौरान एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया, जब सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने न केवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया, बल्कि स्वयं रसोई की जिम्मेदारी संभालते हुए उनके लिए भोजन तैयार किया। रमेश जोशी ने कहा कि जब तक बेटी अंकिता को इंसाफ नहीं मिलता, यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उनके परिवार की तरह हैं और उनकी सेवा करना उनका कर्तव्य है।
अनशन को मजबूती देने के लिए वरिष्ठ नेता इंतजार प्रधान भी अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर डटे रहे। उन्होंने तन-मन-धन से आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। मीडिया से बातचीत में इंतजार प्रधान ने कहा कि अंकिता भंडारी का मामला सिर्फ एक संगठन का नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की अस्मिता से जुड़ा है और सरकार को इसका जवाब देना ही होगा।

जैसे-जैसे अनशन का समय बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जनसमर्थन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोग पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक दोषियों को सजा और अंकिता के परिवार को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
रमेश जोशी ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन राजनीति के लिए नहीं, बल्कि इंसाफ के लिए है। उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी और वीआईपी नाम के खुलासे तक यह क्रमिक अनशन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। वहीं, इंतजार प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ पूरा प्रदेश एकजुट है और सरकार की चुप्पी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Share this



