रूडकी : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रुड़की के आरोग्यम अस्पताल में नवनिर्मित 54 बेड के आईसीयू और कैथ लैब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरोग्यम अस्पताल का यह कदम क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत कारगर साबित होगा और मरीजों को अच्छे इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।


कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- आरोग्यम अस्पताल में आईसीयू और कैथ लैब की सुविधा शुरू होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
- स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तराखंड की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
- आरोग्यम अस्पताल के ट्रस्टी संदीप केडिया ने बताया कि अस्पताल पिछले 11 वर्षों से मरीजों का अच्छा इलाज और सेवा कर रहा है।
- संस्थान के ट्रस्टी संजय सिकारिया ने बताया कि जल्द ही एमबीबीएस 100 बेड मेडिकल कॉलेज भी शुरू किया जाएगा और आने वाले 2 सालों में विश्वविद्यालय बन जाएगा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति:

- छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसमें गढ़वाली प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
- मुख्य अतिथि ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण भी किया।
समारोह का समापन महाप्रबन्धक मृत्युन्जय कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, डाक्टरों, शिक्षकों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं के प्रति उनके अमूल्य योगदान और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने के साथ हुआ। समरोह को सफल बनाने में संस्थान के कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Share this



