रुड़की : (फरमान मलिक) झाड़-फूंक के नाम पर अंधविश्वास का सहारा लेकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तंत्र-मंत्र के बहाने पहले नकदी ठगी और फिर एक होटल में पूजा कराने के बहाने आरोपी ने युवती की अस्मिता से खिलवाड़ किया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

कलियर में मिला ‘झाड़-फूंक वाला’ तांत्रिक

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसीजेएम कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। जब दवाओं से आराम नहीं मिला तो जनवरी में वह बेटी को लेकर कलियर गई। वहां सुशीला नाम की एक महिला मिली, जिसने कहा कि लक्सर के भारूवाला निवासी समर सिंह नामक तांत्रिक झाड़-फूंक करता है और उसकी बेटी को ठीक कर सकता है।

इसके बाद महिला समर सिंह के पास गई, जिसने झाड़-फूंक के नाम पर उसकी बेटी के शरीर पर एक रहस्यमय निशान होने की बात कही। महिला ने जब अलग जाकर वह निशान देखा तो उसे यकीन हो गया। इसके बाद समर ने दावा किया कि युवती के सिर पर जिन्न का साया है। उसने पूजा करने के नाम पर पहले एक हजार रुपये लिए और आश्वासन दिया कि लड़की जल्द ठीक हो जाएगी।

होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म, फिर जिन्न के नाम पर डराया

कुछ दिनों बाद आरोपी समर सिंह घर पहुंचा और पूजा के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। इस बार उसने पूजा एकांत में करने की बात कहकर युवती को रोडवेज के पास स्थित एक होटल में ले गया। वहीं आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। लौटने के बाद अगर किसी से कुछ कहा तो दोबारा जिन्न चढ़ाने की धमकी दी।

घटना के बाद से युवती सदमे में थी। जब युवती की मां ने उसे समझाया और पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। पीड़िता ने पहले पुलिस को तहरीर दी लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी समर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version